RBI ने YES BANK के ग्राहकों को दिलाया भरोसा,सुरक्षित है आपका पैसा | वनइंडिया हिंदी

2020-03-17 264

Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das said in a press conference that the customers of Yes Bank need not worry. RBI Governor Shaktikanta Das said, I would like to tell the depositors of Yes Bank that their money is completely safe. They have no need to worry. Governor Shaktikanta Das said, Yes Bank is being speeded up by the Reserve Bank of India and Government of India. The ban on this bank will be lifted from 6 pm on Wednesday, 18 March.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कहा है कि यस बैंक के ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, मैं येस बैंक के जमाकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है।यस बैंक पर लगी रोक को बुधवार 18 मार्च शाम 6 बजे से हटा दिया जाएगा.

#YESBank #RBI